प्रश्न-मार्च‚ 2022 में उच्चतम न्यायालय के आदेशों को तेजी से प्रसारित करने के लिए एक नए सॉफ्टवेयर ‘फास्टर’ (FASTER) का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?
(a) एन.वी. रमन्ना
(b) अमित शाह
(c) एस.जयशंकर
(d) निर्मला सीतारमन
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य
- फास्टर (FASTER) सॉफ्टवेयर :
- FASTER का पूर्ण रूप है-फास्ट एंड सिक्योर्ड ट्रांसमशिन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक रिकॉड्र्स
- उच्चतम न्यायालय के आदेशों के कुशल प्रसारण हेतु सूचना और संचार प्रौद्योगिकी पर आधारित
- इसके द्वारा जमानत और गिरफ्तारी के आदेश सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्णय इलेक्ट्रॉनिक रूप से जेल अधिकारियों एवं जांच एजेंसियों तक पहुंचाए जाएंगे।
राजेश त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://theprint.in/india/cji-launched-software–faster-to-transmit-court-orders-swiftly/896411/