प्रश्न – 27 मार्च‚ 2024 को प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (टीडीबी) ने उत्तराखंड के किस जिले में स्थित सितारगंज में एसआईआईडीसीयूएल औद्योगिक क्षेत्र के एल्डेको में स्वदेशी प्रौद्योगिकी का उपयोग करके लीथियम बैटरी और ई-अपशिष्ट के पुनर्चक्रण हेतु एक वाणिज्यिक संयंत्र की स्थापना के लिए मेसर्स रेमाइन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है?
(a) नैनीताल
(b) हरिद्वार
(c) उद्यम सिंह नगर
(d) अल्मोड़ा
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
Related Static GK
- लीथियम-आयन बैटरी के पुनर्चक्रण बाजार का आकार वर्ष 2030 तक 14.89 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है‚ जिसमें 21.6 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) है‚ जो वर्ष 2021 के 3.79 अरब अमेरिकी डॉलर से बहुत अधिक है।
- वर्तमान में लीथियम-आयन बैटरियों का एक महत्वपूर्ण 25 प्रतिशत अंश अंतोगत्वा अनुपयुक्त होने के बाद लैंडफिल में चला जाता है‚ जबकि मात्र 5 प्रतिशत ही पुनर्चक्रण और पुन: उपयोग की प्रक्रिया में आ जाता है।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…