प्रश्न – प्रो. कबड्डी लीग सत्र‚ 2024 (सीजन-11) के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) सीजन-11 की नीलामी 15-16 अगस्त‚ 2024 को मुंबई में आयोजित हुई।
(b) इस सीजन की नीलामी में सबसे महंगे बिके खिलाड़ी सचिन तंवर हैं‚ जिन्हें तमिल थलाइवाज ने 2.15 करोड़ रुपये में खरीदा है।
(c) सबसे महंगे बिके विदेशी खिलाड़ी मोहम्मदरेजा शादलूई चियानेह हैं‚ जिन्हें हरियाणा स्टीलर्स ने 2.07 करोड़ रुपये में खरीदा है।
(d) पवन कुमार सेहरावत को इस नीलामी में गुजरात जायंट्स ने 1.97 करोड़ रुपये में खरीदा है।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –
लेखक -विजय
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.prokabaddi.com/news/pro-kabaddi-season-11-complete-squad-12-pkl-franchises