प्रश्न – प्रोजेक्ट नेक्सस के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) भारतीय रिजर्व बैंक प्रोजेक्ट नेक्सस में जून‚ 2024 में शामिल हो गया है।
(2) प्रोजेक्ट नेक्सस घरेलू एफपीएस (FPSs) की अंतर संबद्धता द्वारा तत्काल सीमापारीय खुदरा भुगतान को सक्षम करने के लिए एक बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय पहल है।
(3) अंतरराष्ट्रीय निपटान बैंक के इनोवेशन हब द्वारा परिकल्पित नेक्सस का उद्देश्य चार आसियान देशों – मलेशिया‚ फिलीपींस‚ सिंगापुर‚ थाईलैंड एवं भारत‚ जो इस प्लेटफॉर्म के संस्थापक सदस्य और पहले प्रस्तावक देश होंगे‚ के एफपीएस को संबद्ध करना है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) एवं (2)
(b) केवल (2) एवं (3)
(c) केवल (1) एवं (3)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –
लेखक -विजय
संबंधित लिंक भी देखें…