प्रोजेक्‍ट एस्पिरेशन

प्रश्न – जनवरी, 2023 में प्रोजेक्‍ट एस्पिरेशन किस राज्य में लड़कियों के लिए शुरु किया गया है?
(a) केरल
(b) तेलंगाना
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • इस प्रोजेक्‍ट के प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्‍व बॉक्‍ससेन यूनिवर्सिटी के स्नातकोत्तर छात्रों द्वारा किया गया था और डॉ. काकोली सेन, डीन स्कूल ऑफ बिजनेस तथा डॉ. शुभेंधु पटनायक द्वारा सलाह दी गई थी।
  • प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि तीन सप्‍ताह है, जिसके दौरान लड़कियों को भविष्य के विभिन्‍न पहलुओं से रूबरु कराया गया।
  • प्रशिक्षण सत्रों में लड़कियों को भविष्य के विभिन्‍न पहलुओं, स्मार्ट लक्ष्यों को विकसित करने और उन्‍हें प्राप्‍त करने की दिशा में काम करने तरीके के बारे में जानकारी दी गई।
  • बॉक्‍ससेन यूनिवर्सिटी की काउंसलर अनुभा जैन ने उन्‍हें मानसिक स्वास्थ्य और परामर्श की महत्‍वपूर्ण अवधारणाओं से परिचित कराया।
  • हैदराबाद में स्थित बॉक्‍ससेन यूनिवर्सिटी तेलंगाना राज्य के पहले निजी विश्वविद्यालयों में से एक है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.financialexpress.com/education-2/woxsen-university-project-aspiration-marginalised-girls-school-project-education/2961737/

https://www.outlookindia.com/outlook-spotlight/woxsen-university-launches-project-aspiration-to-empower-marginalised-adolescent-girls-news-257222