प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) वियतनाम द्वारा लगातार चौथे वर्ष प्रवासियों के लिए सबसे किफायती देश के रूप में अपनी स्थिति की पुष्टि की है।
(ii) भारत द्वारा शीर्ष 10 प्रवासी गंतव्यों की सूची में 6वां स्थान हासिल किया गया है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –
अन्य तथ्य –
- उल्लेखनीय है कि विश्व भर के 174 क्षेत्रों से 12000 से अधिक प्रवासियों ने अपने व्यक्तिगत संतुष्टि स्तर को साझा किया।
- वियतनाम में 86 प्रतिशत प्रवासियों द्वारा जीवन यापन की लागत की प्रशंसा की‚ 68 प्रतिशत ने अपनी डिस्पोजेबल घरेलू आय को पर्याप्त से अधिक पाया।
- इंटरनेशन्स अध्ययन ने जीवन की गुणवत्ता‚ डिजिटल कनेक्टिविटी‚ आवास की उपलब्धता‚ कॅरियर की संभावनाओं‚ वेतन के स्तर तथा नौकरी की सुरक्षा जैसे प्रमुख कारकों के आधार पर गंतव्यों का मूल्यांकन किया है।
लेखक -नवनीत सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.internations.org/expat-insider/2024/vietnam-40478