प्रधामनंत्री द्वारा ग्वालियर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

प्रश्न – 2 अक्टूबर‚ 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर‚ मध्य प्रदेश में लगभग कितनी राशि की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया?
(a) 18,350 करोड़ रुपये
(b) 19,260 करोड़ रुपये
(c) 20,240 करोड़ रुपये
(d) 21,250 करोड़ रुपये
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे लगभग 11,895 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है।
  • प्रधानमंत्री ने 1880 करोड़ रुपये से अधिक की पांच अलग-अलग सड़क परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी।
  • प्रधानमंत्री द्वारा ग्वालियर और श्योपुर जिलों में 1530 करोड़ रुपये से अधिक की जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई‚ जिससे क्षेत्र के 720 से अधिक गांव लाभान्वित होंगे।
  • 9 स्वास्थ्य केंद्रों को 150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा।
  • साथ ही प्रधानमंत्री ने उज्जैन में एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप‚ आईओसीएल बॉटलिंग प्लांट और ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र सहित कई अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया।

लेखक —विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pm-lays-foundation-stone-and-dedicates-to-nation-various-development-projects-worth-around-rs-19260-crores-in-gwalior-madhya-pradesh/#:~:text=The%20Prime%20Minister%2C%20Shri%20Narendra,in%20Gwalior%2C%20Madhya%20Pradesh%20today.

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1963310