प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस एवं ऑस्ट्रिया की यात्रा

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. 8-10 जुलाई‚ 2024 के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस एवं ऑस्ट्रिया की यात्रा पर रहे।
  2. इस यात्रा के दौरान उन्हें ऑस्ट्रिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘‘द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द स्पोस्टल’’ से सम्मानित किया गया।
  3. इस यात्रा के दौरान‚ उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मॉस्को में 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (a) केवल (1) एवं (3)
    (b) केवल (2) एवं (3)
    (c) केवल (1) एवं (2)
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (a)

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/pm-modi-arrives-in-delhi-after-concluding-two-nation-visit-to-russia-and-austria/article68391856.ece

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2030795

https://www.hindustantimes.com/india-news/pm-narendra-modi-wraps-up-high-profile-russia-visit-heads-to-austria-101720538841197.html