प्रश्न – 24 फरवरी‚ 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 राज्यों के 11 पैक्स में ‘सहकारी क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना’ की प्रायोगिक परियोजना का उद्घाटन करने के साथ-साथ गोदामों और अन्य कृषि बुनियादी ढांचे के निर्माण हेतु देशभर में कितने अतिरिक्त पैक्स की आधारशिला रखी?
(a) 400
(b) 450
(c) 500
(d) 600
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
- 2500 करोड़ रुपये से अधिक के वित्तीय परिव्यय के साथ स्मारकीय परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई है।
- इस पहल में निर्बाध एकीकरण और कनेक्टिविटी को सुनिश्चितकर सभी कार्यात्मक पैक्स को एकीकृत एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) आधारित राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर में बदलना शामिल है।
- परियोजना का उद्देश्य राज्य सहकारी बैंकों और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से इन पैक्स को नाबॉर्ड के साथ जोडकर पैक्स की संचालन दक्षता और प्रबंधन को बढ़ाना है।
- इससे करोड़ों छोटे और सीमांत किसान लाभान्वित होंगे।
- नाबॉर्ड द्वारा इस परियोजना हेतु राष्ट्रीय स्तर का कॉमन सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है।
- ईआरपी सॉफ्टवेयर के साथ 18000 पैक्स को जोड़ दिया गया है‚ जो कि परियोजना के कार्यान्वयन में एक बड़ी उपलब्धि है।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…