प्रधानमंत्री की कुवैत की आधिकारिक यात्रा

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिये –
1. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21-22 दिसंबर, 2024 को कुवैत की आधिकारिक यात्रा पर रहे।
2. यह उनकी कुवैत की दूसरी यात्रा थी।
3. इस दौरान नरेन्द्र मोदी को कुवैत राज्य का सर्वोच्च पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ प्रदान किया गया ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (3) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 21-22 दिसंबर, 2024 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुवैत की आधिकारिक यात्रा यात्रा पर रहे ।
  • यह उनकी कुवैत की पहली यात्रा थी।
  • यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा थी।
  • इस यात्रा के दौरान नरेन्द्र मोदी ने 21 दिसंबर 2024 को कुवैत में 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में ‘सम्मानित अतिथि’ के रूप में भाग लिया।
  • कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह और कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा अल-खालिद अल-सबाह अल-हमद अल-मुबारक अल-सबाह ने 22 दिसंबर 2024 को बयां पैलेस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी की और उनका औपचारिक स्वागत किया।
  • इस दौरान नरेन्द्र मोदी को कुवैत राज्य का सर्वोच्च पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ प्रदान किया गया ।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुवैत राज्य के प्रधानमंत्री शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-जबर अल-मुबारक अल-सबाह के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।
  • नव स्थापित रणनीतिक साझेदारी के आलोक में, दोनों पक्षों ने राजनीतिक, व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, ऊर्जा, संस्कृति, शिक्षा, प्रौद्योगिकी और लोगों के आपसी संबंध सहित प्रमुख क्षेत्रों में व्यापक और व्यवस्थित सहयोग के माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
  • दोनों पक्षों ने भारत और कुवैत के बीच हाल ही में सहयोग पर संयुक्त आयोग (जेसीसी) की स्थापना का स्वागत किया।
  • भारतीय पक्ष ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) का सदस्य बनने के कुवैत के फैसले का स्वागत किया

प्रश्न – इस यात्रा के दौरान दोनों देशो के बीच कितने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर/आदान-प्रदान किए गए?
(a) 4 (b) 6
(c) 8 (d) 10
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर


• रक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और कुवैत के बीच समझौता ज्ञापन।
• वर्ष 2025-2029 के लिए भारत और कुवैत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम।
• युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा युवा और खेल सार्वजनिक प्राधिकरण, कुवैत सरकार के बीच वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और कुवैत के बीच कार्यकारी कार्यक्रम।
• कुवैत की अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) की सदस्यता।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2087074

https://www.thehindu.com/news/national/pm-modi-embarks-on-two-day-visit-to-kuwait/article69011871.ece