प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के 5 वर्ष

प्रश्न – 24 फरवरी‚ 2024 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम – किसान) के 5 वर्ष पूरे हो गए। इस दिन तक इस योजना के अंतर्गत कितनी धनराशि 11 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को हस्तांतरित की जा चुकी है?
(a) 2.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक
(b) 2.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक
(c) 2.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक
(d) 2.80 लाख करोड़ रुपये से अधिक
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.zeebiz.com/personal-finance/news-pm-kisan-samman-nidhi-16th-installment-date-beneficiary-status-check-list-aadhaar-card-kisangovin-278432

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1946816