प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 8 दिसंबर‚ 2023 को भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले में आयोजित पहले भारतीय कला‚ वास्तुकला और डिजाइन बिनाले (IAADB), 2023 का उद्घाटन किया।
(ii) भारतीय कला‚ वास्तुकला और डिजाइन बिनाले (IAADB) दिल्ली में सांस्कृतिक क्षेत्र के परिचय के रूप में कार्य करेगा।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

- ध्यातव्य है कि यह प्रधानमंत्री की ही कल्पना थी कि वेनिस‚ साओ पालो‚ सिंगापुर‚ सिडनी और शारजाह की तरह देश में भी अंतरराष्ट्रीय बिनाले जैसी एक प्रमुख वैश्विक सांस्कृतिक पहल तैयार कर उसे संस्थागत बनाया जाए।
- यद्यपि इस कल्पना की तर्ज पर‚ संग्रहालयों में परिवर्तन कर उनमें नयापन लाने‚ उसमें बदलाव‚ पुनर्निर्माण और पुन: स्थापित करने हेतु तक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया गया था।
- भारत के पांच शहरों कोलकाता‚ दिल्ली‚ मुंबई‚ अहमदाबाद और वाराणसी में सांस्कृतिक स्थलों के विकास की भी घोषणा की गई।
लेखक -नवनीत सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…