प्रश्न-अप्रैल‚ 2022 में प्रत्येक गांव में पुस्तकालय वाला देश का पहला जिला बना ‘जामताड़ा’ किस राज्य में अवस्थित है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखण्ड
(c) पश्चिम बंगाल
(d) बिहार
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य
- अप्रैल‚ 2022 में जामताड़ा (झारखंड) देश का पहला जिला बन गया‚ जहां सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय हैं।
- सनद रहे‚ कि 13 नवंबर‚ 2020 कों उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की सहायता से पहला जिला पुस्तकालय स्थापित किया गया था।
- ध्यातव्य है‚ कि 14वें और 15वें वित्त आयोग के तहत कई कंपनियों से प्राप्त कॉर्पोंरेट सोशल स्स्पिॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड और जिले को मिले धन से पुस्तकालयों के जीर्णोद्धार बुनियादी ढांचे पर 60,000-2.5 लाख रुपये खर्च किए गए।
- जामताड़ा 19वीं सदी के महान समाज सुधारक और शिक्षाविद ईश्वर चंद्र विद्यासागर का कार्यस्थल रहा है।
- लगभग आठ लाख की जनसंख्या वाले इस जिले में कुल 6 ब्लाकों के तहत 118 ग्राम पंचायतें हैं।
लेखक-सुरेंद्र वर्मा
संबंधित लिंक भी देखें…