प्रश्न – मार्च, 2025 में प्रतिस्पर्धा कानून के अर्थशास्त्र पर 10वां राष्ट्रीय सम्मेलन, 2025 कहां आयोजित किया गया?
(a) मुंबई (b) नई दिल्ली
(c) जयपुर (d) अहमदाबाद
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 16 मार्च, 2025 को प्रतिस्पर्धा कानून के अर्थशास्त्र पर 10वां राष्ट्रीय सम्मेलन, 2025 नई दिल्ली में आयोजित किया गया
- यह सम्मेलन भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा आयोजित किया था
- यह सम्मेलन, जो प्रतिस्पर्धा कानून के अर्थशास्त्र के क्षेत्र में काम करने वाले विद्वानों, व्यवसायियों और विशेषज्ञों को एक मंच पर लाता है
- उल्लेखनीय है की वर्ष 2016 से प्रति वर्ष सीसीआई द्वारा इस सम्मेलन का आयोजन किया जाता है।
- सम्मेलन में उद्घाटन सत्र के अलावा दो तकनीकी सत्र भी हुए, जिन पर ‘डिजिटल डायनेमिक्स: बाजार, प्रतिस्पर्धा और नवाचार’ और ‘विलय की खोज: संरचना, प्रतिस्पर्धा और तालमेल’ विषय पर शोधार्थियों ने प्रतिस्पर्धा कानून के अर्थशास्त्र पर शोधपत्र प्रस्तुत किए।
- इस सम्मेलन का समापन ‘सैटलमेंट एंड कमिटमेंट: ए न्यू एरा ऑफ ट्रस्ट-बेस्ड फास्ट- ट्रैक मार्केट करेक्शन’ विषय पर एक पूर्ण सत्र के साथ हुआ
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…