“पोषण भी- पढ़ाई भी” प्रशिक्षण कार्यक्रम

प्रश्न – 4 मार्च, 2025 को मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने किस योजना अन्तर्गत “पोषण भी- पढ़ाई भी” प्रशिक्षण कार्यक्रम को मंजूरी प्रदान की?
(a) समग्र शिक्षा अभियान
(b) सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0
(c) प्रधानमंत्री पोषण मिशन
(d) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 4 मार्च, 2025 को मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने केन्द्र प्रवर्तित सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0 योजना अन्तर्गत “पोषण भी- पढ़ाई भी” प्रशिक्षण कार्यक्रम को मंजूरी प्रदान की।
  • इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु भारत सरकार के मापदंडों अनुसार इसके आयोजन के लिए 30 करोड़ 56 लाख रूपये की राशि स्वीकृति की गई है।
  • इसका उद्देश्य बाल्यावस्था के प्रथम एक हजार दिवस में प्रांरभिक उद्दीपन, 3 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के लिए ईसीसीई (देखभाल व शिक्षा) को बढ़ावा देना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ईसीसीई एवं शैक्षिणक दृष्टिकोण की बुनियादी समझ विकसित करना, खेल आधारित उच्च गुणवत्ता प्रदान करना है।
  • इसका लक्ष्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का क्षमता संवर्धन एवं परियोजना में एक बाल विकास परियोजना अधिकारी 3 पर्यवेक्षकों को मास्टर प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षित करना हैं।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mpinfo.org/Home/TodaysNews?newsid=%C2%B2%C2%B0%C2%B2%C2%B5%C2%B0%C2%B3%C2%B0%C2%B4%C3%8E%C2%B9%C2%B8&fontname=%C3%86%C3%AF%C3%AE%C3%B4%C3%85%C3%AE%C3%A7%C3%AC%C3%A9%C3%B3%C3%A8&LocID=32&pubdate=03/04/2025

https://timesofindia.indiatimes.com/city/bhopal/cabinet-raises-wheat-procurement-bonus-approves-key-reforms/articleshow/118717603.c