प्रश्न – जनवरी, 2025 में कौन पेप्सिको के भारत और दक्षिण एशिया बेवरेजेस के लिए उपाध्यक्ष और जनरल मैनेजर के रूप में नियुक्त हुए?
(a) प्रदीप कुमार (b) नितिन भंडारी
(c) राजीव गोयल (d) विनोद दवे
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- जनवरी, 2025 में नितिन भंडारी पेप्सिको के भारत और दक्षिण एशिया बेवरेजेस के लिए उपाध्यक्ष और जनरल मैनेजर के रूप में नियुक्त हुए
- वह मार्च, 2025 में पदभार ग्रहण करेंगे
- इस पद पर वह जॉर्ज कोवूर का स्थान लेंगे
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…