पेटेंट अधिग्रहण और सहयोगात्मक अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी विकास (पेस) कार्यक्रम के तहत त्रिपक्षीय समझौता

प्रश्न – 20 नवंबर 2024 को पेस कार्यक्रम के अंतर्गत, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) ने किन कंपनियों के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया?
(a) सीपीएल, डीपीपीएल और एआरआई
(b) सीपीएल, जीपीएस रिन्यूएबल्स प्रा.लि. और एआरआई
(c) डीपीपीएल, जीपीएस रिन्यूएबल्स प्रा.लि., और एआरआई
(d) डीएसआईआर,जीपीएल और डीपीपीएल
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=2075399&reg=3&lang=1