पेखूबेला सौर ऊर्जा परियोजना

प्रश्न – पेखूबेला सौर ऊर्जा परियोजना के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 20 जून‚ 2024 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस परियोजना को प्रदेश की जनता को समर्पित किया।
(ii) इस परियोजना की विद्युत उत्पादन क्षमता 32 मेगावॉट है।
(iii) यह परियोजना प्रतिवर्ष 7.61 करोड़ यूनिट विद्युत उत्पादन करेगी।
(iv) इस परियोजना में 82656 सोलर मॉड्यूल स्थापित किए गए हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i),(ii) एवं (iii)
(b) केवल (i),(iii) एवं (iv)
(c) केवल (i),(ii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=1&ID=34956