पूर्ण कार्यशील साक्षरता प्राप्त करने वाली प्रशासनिक इकाई

प्रश्न – जून‚ 2024 में ‘उल्लास’ नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 97 प्रतिशत से अधिक साक्षरता प्राप्त करने के दृष्टिगत किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश को पूर्ण कार्यशील साक्षरता प्राप्त करने वाली प्रशासनिक इकाई घोषित किया गया है?
(a) लद्दाख
(b) चंडीगढ़
(c) पुदुचेरी
(d) केरल
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • शिक्षा मंत्रालय के अनुसार इस योजना से अब तक पूरे देश में 77 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं।
  • ‘उल्लास’ मोबाइल ऐप में 1.29 करोड़ से अधिक शिक्षार्थी और 35 लाख स्वयंसेवी शिक्षक हैं।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2028470

https://ddnews.gov.in/ladakh-becomes-administrative-unit-to-achieve-full-functional-literacy-education-ministry/