प्रश्न – “रिपल्स ऑफ चेंज: जेंडर-ट्रांसफॉर्मेटिव रूरल वाश प्रोग्राम्स इन इंडिया” पुस्तक का प्रकाशन किन दो संस्थाओं की संयुक्त पहल है?
(a) नीति आयोग और यूनिसेफ
(b) जल शक्ति मंत्रालय और WHO
(c) पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) एवं यूनिसेफ इंडिया
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालयउत्तर –
उत्तर-(c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 26 मार्च, 2025 को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने नई दिल्ली में “रिपल्स ऑफ चेंज: जेंडर-ट्रांसफॉर्मेटिव रूरल वाश प्रोग्राम्स इन इंडिया” पुस्तक का विमोचन किया।
- यह पुस्तक जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) और यूनिसेफ इंडिया की संयुक्त पहल है।
- इसमें ग्रामीण भारत की 10 प्रेरणादायक कहानियाँ सम्मिलित हैं, जो स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और जल जीवन मिशन के ज़रिए हुए सामाजिक परिवर्तन को दर्शाती हैं।
- कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने जल शक्ति मंत्रालय (पेयजल एवं स्वच्छता विभाग) के उन्नत वेबसाइट पोर्टल का भी शुभारंभ किया।
- यह पोर्टल डिजिटल ब्रांड Identiry मैनुअल (डीबीआईएम) और भारतीय सरकारी वेबसाइटों के लिए दिशा-निर्देश (जीआईजीडब्ल्यू) 3.0 के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है।
- डीबीआईएम एक व्यापक शैली मार्गदर्शिका के रूप में कार्य करता है और भारत के डिजिटल पदचिह्न को सुसंगत बनाने के लिए आवश्यक दृश्य, पाठ्य और अनुभवात्मक तत्वों की रूपरेखा तैयार करता है।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
