पुस्तक-गेटवे टू द सी: हिस्टोरिक पोट्‌र्स एंड डॉक्स ऑफ मुंबई रीजन

प्रश्न – जून‚ 2024 में पुस्तक ‘गेटवे टू द सी: हिस्टोरिक पोट्‌र्स एंड डॉक्स ऑफ मुंबई रीजन’ का विमोचन किया गया/इस पुस्तक के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) यह पुस्तक प्रकाशन विभाग‚ सूचना और प्रसारण मंत्रालय‚ भारत सरकार द्वारा प्रकाशित की गई है।
(ii) इस पुस्तक में मैरीटाइम मुंबई म्यूजियम
सोसाइटी (एमएमएमएस) द्वारा संकलित प्रसिद्ध लेखकों के 18
लेख शामिल हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2028271