पुष्कर सिंह धामी

प्रश्न-23 मार्च‚ 2022 को पुष्कर सिंह धामी ने दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया। इससे संबंधित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
(ii) राज्य के इतिहास में पहली बार किसी राजनीतिक दल ने दोबारा सत्ता संभाली।
(iii) राज्य की 70 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने सर्वाधिक 47 सीटें जीती हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (i) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • उनके साथ 8 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया।
  • ये हैं- सतपाल महाराज‚ प्रेमचंद्र अग्रवाल‚ गणेश जोशी‚ धन सिंह रावत‚ सुबोध उन्याल‚ रेखा आर्य‚ चंदन राम दास और सौरभ बहुगुणा।
  • उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार किसी राजनीतिक दल ने दोबारा सत्ता संभाली है।
  • हाल ही में जारी हुए चुनाव परिणाम में राज्य की 70 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने सर्वाधिक 47 सीटें जीतीं।
  • जबकि कांग्रेस 19 और बहुजन समाज पार्टी तथा निर्दलीय उम्मीदवार दो-दो सीटों पर विजयी रहे।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/india-news/uttarakhand-pushkar-singh-dhami-sworn-in-as-chief-minister-for-second-term-101648025956703.html