प्रश्न – पुणे मेट्रो चरण-1 परियोजना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 16 अगस्त‚ 2024 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पुणे मेट्रो चरण-1 परियोजना की मौजूदा पीसीएमसी-स्वारगेट मेट्रो लाइन के स्वारगेट से कटराज अंडरग्राउंड लाइन विस्तार को मंजूरी दी।
(ii) इस नए विस्तार को लाइन-एल बी एक्सटेंशन के रूप में जाना जाता है।
(iii) इसकी लंबाई 5.46 किमी. है।
(iv) इसमें भूमिगत रेलवे स्टेशनों की संख्या 2 होगी।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (i), (ii) एवं (iv)
(c) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –
लेखक -विजय
संबंधित लिंक भी देखें…