पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण

प्रश्न – 5 मार्च 2025 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने किस कंपनी द्वारा पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दी?
(a) अदानी पावर लिमिटेड
(b) अदानी इन्फ्रा (इंडिया) लिमिटेड
(c) अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड
(d) इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड
उत्तर – (b)

व्याख्यात्मक उत्तर

  • 5 मार्च, 2025 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने अदानी इन्फ्रा (इंडिया) लिमिटेड द्वारा पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी प्रदान की।
  • यह प्रस्तावित लेन-देन अदानी इन्फ्रा (इंडिया) लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (लक्ष्य कंपनी) के इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण से संबंधित है।
  • यह अधिग्रहण दो चरणों में होगा –
  • प्रारंभिक अधिग्रहण – अधिग्रहणकर्ता, प्रह्लादभाई एस. पटेल (विक्रेता) से इक्विटी शेयर खरीदेगा।
  • ओपन ऑफर – सार्वजनिक शेयरधारकों से इक्विटी शेयर खरीदकर शेष हिस्सेदारी प्राप्त करेगा।
  • इस लेन-देन के पूर्ण होने के बाद, अधिग्रहणकर्ता और विक्रेता (अन्य मौजूदा प्रमोटरों सहित) समान शेयरधारिता रखेंगे।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2108354