पीएम-किसान योजना के लिए एआई चैटबॉट लांच

प्रश्न – सितंबर‚ 2023 में लांच किए गए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के लिए एआई चैटबॉट (पीएम किसान मित्र) के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह एआई चैटबॉट 21 सितंबर‚ 2023 को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लांच किया।
(b) यह चैटबॉट किसानों को उनके प्रश्नों का त्वरित‚ स्पष्ट और
सटीक उत्तर प्रदान करेगा।
(c) यह केंद्र सरकार की प्रमुख फ्लैगशिप योजना के साथ एकीकृत पहला एआई चैटबॉट है।
(d) यह चैटबॉट वर्तमान में अंग्रेजी‚ हिंदी‚ बंगाली‚ उड़िया और तमिल भाषा में उपलब्ध है।
उत्तर – (a)

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना भूमि धारक किसानों की वित्तीय आवश्यकताओं की सहायता करने हेतु फरवरी‚ 2019 में शुरू की गई थी।
  • यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।
  • इस योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से पात्र किसानों को तीन समान किस्तों में 6000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
  • यह वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ी डीबीटी योजनाओं में से एक है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1959461