प्रश्न – 6 फरवरी, 2025 को नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय ने पिनाका मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (एमएलआरएस) के लिए किन दो कंपनियों के साथ एरिया डेनियल म्यूनिशन (एडीएम) टाइप-1 (डीपीआईसीएम) और हाई एक्सप्लोसिव प्री-फ्रैगमेंटेड (एचईपीएफ) एमके-1 (एन्हांस्ड) रॉकेट्स की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) और म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (एमआईएल)
(b) इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड (ईईएल) और म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (एमआईएल)
(c) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल)
(d) एचडीएफसी लिमिटेड और एसबीआई
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 6 फरवरी, 2025 को नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय ने पिनाका मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (एमएलआरएस) के लिए इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड (ईईएल) तथा म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (एमआईएल) के साथ एरिया डेनियल म्यूनिशन (एडीएम) टाइप-1 (डीपीआईसीएम) और हाई एक्सप्लोसिव प्री-फ्रैगमेंटेड (एचईपीएफ) एमके-1 (एन्हांस्ड) रॉकेट्स की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है।
- इस सौदे की कुल राशि 10,147 करोड़ रुपये है।
- इसके अतिरिक्त,शक्ति सॉफ़्टवेयर में उन्नयन के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ भी एक अनुबंध हस्ताक्षरित हुआ है।
- पिनाका एमएलआरएस के एडीएम टाइप-1 रॉकेट्स में एक विशेष वारहेड है, जो बड़ी क्षेत्र में उप-म्यूनिशंस को वितरित करता है, जिससे यांत्रिक बलों, वाहनों और व्यक्तियों को निशाना बनाया जाता है, और दुश्मन के लिए विशिष्ट क्षेत्रों को अवरुद्ध किया जाता है।
- एचईपीएफ एमके-1 (ई) रॉकेट्स इन-सेवा एचईपीएफ रॉकेट्स का उन्नत संस्करण हैं, जिनकी मारक क्षमता में वृद्धि की गई है, ताकि ये दुश्मन के क्षेत्र में गहरी और सटीक चोट कर सकें।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…