प्रश्न – पिंक लेडीज कप, 2025 का खिताब किस टीम ने जीता?
(a) भारत (b) उज्बेकिस्तान
(c) रूस (d) दक्षिण कोरिया
उत्तर – (d)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 22-26 फरवरी, 2025 तक फ़ुटबॉल टूर्नामेंट पिंक लेडीज कप, 2025 संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में अल हमरिया स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में आयोजित किया गया।
- यह इस फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण था।
- यह महिलाओं की राष्ट्रीय टीमों के लिए आयोजित एक वार्षिक महिला फ़ुटबॉल टूर्नामेंट है।
- दो परिसंघों (यूईएफए और एएफसी) के छह फुटबॉल संघों ने टूर्नामेंट में भागीदारी की।
- इस फ़ुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 9 मैच खेले गए।
- फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया ने रूस को पराजित कर पहली बार खिताब जीत लिया।
- उज्बेकिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर रही, जबकि भारत चौथे स्थान पर रहा।
- छह खिलाड़ी ( प्रत्येक 2 – 2 गोल) शीर्ष स्कोरर रहे।
- दक्षिण कोरिया चोई यू-री इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं
- उज़बेकिस्तान की कुमुशोय गुलोमोवा को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.olympics.com/en/news/pink-ladies-cup-2025-foo
https://en.wikipedia.org/wiki/Pink_Ladies_Cup
https://sportstar.thehindu.com/football/indian-football/india-