पार्थ योजना

प्रश्न – 8 जनवरी, 2025 को किस राज्य ने पार्थ योजना की शुरुआत की ?
(a) उत्तर प्रदेश (b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश (d) पंजाब
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 8 जनवरी, 2025 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पार्थ (PARTH- Police Army Recruitment Training & Hunar) योजना की शुरुआत की।
  • इस योजना के तहत खेल विभाग, सेना और पुलिस में सेवा करने के इच्छुक राज्य के युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा।
  • ये प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य भर में 10 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे और स्व-वित्तपोषित होंगे, जिसमें प्रशिक्षुओं को न्यूनतम शुल्क देना होगा।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवा प्रेरक अभियान ‘एमपीवाईपी’ का भी शुभारंभ किया।
  • एमपीवाईपी योजना के तहत युवाओं को कौशल विकास, कॅरियर और रोजगार के अवसरों से जोड़ने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।
  • इस योजना का उद्देश्य राज्य के युवाओं को उनके कौशल और क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करके उन्हें सशक्त बनाना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mpinfo.org/Home/TodaysNews?newsid=20250119N145&fontname=Mangal&LocID=32&pubdate=01/19/2025#MPYP,-PARTH,-youth-power-nation-development,-State-level-youth-festival,-CM-M

https://navbharattimes.indiatimes.com/state/madhya-pradesh/bhopal/madhya-pradesh-parth-yojna-2025-training-for-army-police-paramilitary-know-eligibility-and-application-process/articleshow/117354019.cms