प्रश्न – दिसंबर, 2024 में पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग को किस परमाणु संयंत्र के निर्माण के लिए लाइसेंस मिला है?
(a) कराची परमाणु ऊर्जा संयंत्र
(b) चश्मा परमाणु ऊर्जा संयंत्र इकाई 5
(c) रावलपिंडी परमाणु संयंत्र
(d) लाहौर परमाणु ऊर्जा संयंत्र
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- दिसंबर, 2024 में पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग (PAEC) को देश के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र, चश्मा परमाणु ऊर्जा संयंत्र इकाई 5 (C-5) के निर्माण के लिए लाइसेंस मिल गया है।
- पाकिस्तान परमाणु नियामक प्राधिकरण (PNRA) द्वारा लाइसेंस जारी किया गया है।
- यह संयंत्र 1,200 मेगावाट की क्षमता के साथ पाकिस्तान का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र होगा।
- C-5 की निर्माण लागत 3.7 बिलियन डॉलर अनुमानित है।
- C-5 परियोजना में चीनी हुआलोंग डिजाइन का तीसरी पीढ़ी का उन्नत दबावयुक्त जल रिएक्टर (APWR) शामिल है, जिसे पहले कराची परमाणु ऊर्जा संयंत्र की इकाइयों 2 और 3 में सफलतापूर्वक लागू किया गया है।
- इस रिएक्टर की आयु कम से कम 60 वर्ष होगी और इसमें डबल-शेल कंटेनमेंट और रिएक्टर-फ़िल्टर वेंटिंग सिस्टम जैसी उन्नत सुरक्षा सुविधाएं होंगी।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://ddnews.gov.in/en/pakistan-approves-construction-of-largest-nuclear-power-plant/