पहली नौसेना एंटी-शिप मिसाइल (एनएएसएम-एसआर) का सफल उड़ान परीक्षण

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजए –
1.25 फरवरी, 2025 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय नौसेना ने पहली नौसेना एंटी-शिप मिसाइल (एनएएसएम-एसआर) का सफल उड़ान परीक्षण किया।
2.इसका परीक्षण कोचीन से किया गया
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा कथन सही है ?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 25 फरवरी, 2025 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय नौसेना ने पहली नौसेना एंटी-शिप मिसाइल (एनएएसएम-एसआर) का सफल उड़ान परीक्षण किया।
  • इसका परीक्षण एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर), चांदीपुर,ओडिशा से किया गया
  • परीक्षणों में भारतीय नौसेना के सीकिंग हेलीकॉप्टर से लॉन्च किए जाने के दौरान जहाज के लक्ष्यों के खिलाफ मिसाइल की क्षमता का प्रदर्शन किया गया।
  • इसमें इन-लाइन इजेक्टेबल बूस्टर और लॉन्ग-बर्न सस्टेनर के साथ सॉलिड प्रोपल्शन का इस्तेमाल किया गया है।
  • मिसाइल को DRDO की विभिन्न प्रयोगशालाओं द्वारा विकसित किया गया है
  • जिसमें रिसर्च सेंटर इमारत, रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला, उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला और टर्मिनल बैलिस्टिक्स अनुसंधान प्रयोगशाला शामिल हैं।
  • इन परीक्षणों ने मिसाइल की मैन-इन-लूप फीचरको सिद्ध कर दिया है और इसने अपनी अधिकतम सीमा पर समुद्र-स्किमिंग मोड में एक छोटे जहाज के लक्ष्य पर सीधा प्रहार किया है
  • मैन-इन-लूप फीचर उड़ान के दौरान लक्ष्य को बदलने की क्षमता प्रदान करती है
  • समुद्र-स्किमिंग मोड में मिसाइल समुद्र की सतह के करीब उड़ान भरते हुए लक्ष्य को भेदने में सक्षम है, जिससे यह दुश्मन के रडार से बच सकती है।


लेखक- विजय प्रताप सिंह 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://ddnews.gov.in/en/drdo-and-indian-navy-successfully-test-naval-anti-ship-missile

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2106557

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/drdo-successfully-tests-naval-anti-ship-missile-short-range/articleshow/118582636.cms?from=mdr