प्रश्न – अप्रैल‚ 2024 में जारी पहले विश्व साइबरक्राइम इंडेक्स‚ 2024 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) यह इंडेक्स ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में विश्व भर के 92 शीर्ष साइबर अपराध विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया।
(2) इसमें भारत को 10वां स्थान प्राप्त हुआ है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

- इसमें भारत 10वें स्थान पर है।
- जबकि पाकिस्तान को 44वां स्थान प्राप्त हुआ है।
- अन्य प्रमुख देशों में इस्राइल को 16वां‚ जर्मनी को 18वां‚ कनाडा को 25वां‚ फ्रांस को 29वां‚ ऑस्ट्रेलिया को 34वां तथा दक्षिण कोरिया को 36वां स्थान प्राप्त हुआ।
लेखक -विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://phys.org/news/2024-04-cybercriminal-threats-countries-index.html