पहला फिक्की यंग लीडर्स अवॉड्‌र्स‚ 2024

प्रश्न – अगस्त 2024 में पहले फिक्की यंग लीडर्स अवॉड्‌र्स‚ 2024 की घोषणा की गई। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) इसमें यूथ आइकॉन अवॉर्ड (इंटरटेनमेंट) आयुष्मान खुराना को प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
(2) यूथ आइकॉन अवॉर्ड (स्पोट्‌र्स) मनु भाकर को प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://ficci.in/api/press_release_details/4927

https://www.ficci.in/api/press_release_details/4926