प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 8 मार्च‚ 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड‚ 2024 प्रदान किया।
(2) यह अवॉर्ड तीन अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों सहित 23 विजेताओं को प्रदान किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2012636
https://y20india.in/national-creators-award-2024/
https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2012637
https://www.deccanherald.com/india/national-creators-award-2024-check-out-the-winners-2928177#14