पहला इंडिया स्टैक डेवलपर सम्मेलन, 2023

प्रश्न – 25 जनवरी, 2023 को पहला इंडिया स्टैक डेवलपर सम्मेलन, 2023 कहां आयोजित हुआ?
(a) गांधीनगर
(b) नई दिल्‍ली
(c) जयपुर
(d) लखनऊ
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

इंडिया स्टैक क्‍या है?

  • यह डिजिटल समाधानों – आधार, यूपीआई (UPI), डिजी लॉकर, को-विन (CO-Win), जीईएम (Gem), जीएसटीएन (GSTN) का एक बहु-स्तरीय समूह है।
  • जिसने भारत में डिजिटल परिवर्तन में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है।

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1893299