पहला अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन, 2025

प्रश्न – जनवरी, 2025 में पहला अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन, 2025 कहां आयोजित हुआ?
(a) ऋषिकेश (b) हल्द्वानी
(c) नई दिल्ली (d) देहरादून
उत्तर – (d)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 12 जनवरी, 2025 को पहला अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन, 2025 देहरादून में आयोजित हुआ
  • इस कार्यक्रम में लगभग 17 देशों से आए प्रवासी उत्तराखंडियों ने भाग लिया
  • इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विदेशों में बसे उत्तराखंडियों को अपनी जड़ों से जोड़ना और राज्य के विकास के लिए उनके अनुभव, सुझाव और निवेशों की संभावनाओं पर चर्चा करना है
  • इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने प्रवासी उत्तराखंडी सेल का गठन किया है।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/india-news/first-international-pravasi-uttarakhandi-conference-to-be-held-in-dehradun-on-jan-12-101735915216750.html

https://www.aninews.in/news/national/general-news/cm-pushkar-dhami-inaugurates-international-overseas-uttarakhandi-conference-in-dehradun20250112202125/