प्रश्न – 2 जुलाई‚ 2024 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर (स्वीकृत) की गई पशुधन‚ कुक्कुट एवं मत्स्य-आहार नीति के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) इस नीति की अवधि वर्ष 2024 से 2029 तक है।
(2) इस नीति को क्रियान्वित किए जाने का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए पशुधन‚ कुक्कुट एवं मत्स्य क्षेत्र में सांद्रित आहार की कमी से जुड़े हुए जोखिमों को कम करना तथा संतुलित आहार की उपलब्धता सुनिश्चित कर पोषण की गुणवत्ता बढ़ाना है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
लेखक- विजय
संबंधित लिंक भी देखें…