परमाणु सक्षम अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल : सरमत

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में परमाणु सक्षम अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल सरमत (Sarmat) का परीक्षण किया?
(a) यू एस ए
(b) ब्रिटेन
(c) चीन
(d) रूस
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

अन्य तथ्य :

  • सरमत (Sarmat) मिसाइल एक साथ 10 वॉरहेड ले जाने में सक्षम है।
  • इस मिसाइल का परास (Range) लगभग 18000 किमी. है।
  • 200 टन भार की यह मिसाइल अपने अत्यधिक रेंज के कारण विश्व के किसी भी देश को अपने निशाने पर ले सकती है।
  • सरमत (Sarmat) तीन चरणों वाली तरल ईंधन मिसाइल है तथा इसकी लंबाई 35.3 मी. एवं व्यास 3 मी. है।

विशेषताएं :

  • इस मिसाइल की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है‚ कि यह आधुनिकतम मिसाइल डिफेंस सिस्टम से भी अपना बचाव करने में सक्षम है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/world/story/russia-tests-nuclear-capable-ballistic-missile-sarmat-putin-1939970-2022-04-21