प्रश्न-हाल ही में किसकी अध्यक्षता में पटियाला में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु समिति का गठन किया गया है?
(a) परगट सिंह
(b) जे.एस. नरूला
(c) डॉ. एल.एस. राणावत
(d) रणधीर सिंह
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
- 30 अक्टूबर, 2017 को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए पूर्व ओलंपियन रणधीर सिंह की अध्यक्षता में संचालन समिति का गठन किया।
- यह समिति खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तहत गठित की गई है जो प्रस्तावित विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए सभी औपचारिकताओं पर कार्य करेगी।
- रणधीर सिंह के अतिरिक्त इस समिति में पूर्व ओलंपियन परगट सिंह, लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा (LNIPE) विश्वविद्यालय, ग्वालियर के पूर्व कुलपति जे.एस. नरूला और राजस्थान खेल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ.एल.एस. राणावत शामिल हैं।
संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/9192481_Punjab-CM-constitutes-committee-for-sports-varsity-in-Patiala
http://indiatoday.intoday.in/story/punjab-cm-constitutes-committee-for-sports-varsity-in-patiala/1/1078439.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/punjab-cm-constitutes-committee-for-sports-varsity-in-patiala-117103000761_1.html