पंडित प्रभाकर कारेकर

प्रश्न – 12 फ़रवरी, 2025 को पंडित प्रभाकर कारेकर का निधन हो गया .वह थे –
(a) शास्त्रीय गायक (b) संगीतकार
(c) चित्रकार (d) इतिहासकार
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 12 फ़रवरी, 2025 को प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर का निधन हो गया
  • वह 80 वर्ष के थे
  • उन्होंने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा पंडित सुरेश हल्दांकर, पंडित जितेंद्र अभिषेकी और पंडित सी.आर.व्यास से ली थी।
  • वह बोलावा विठ्ठल पाहावा विठ्ठल और वक्रतुण्ड महाकाय जैसी रचनाओं के लिए जाने जाते थे।
  • उन्हें तानसेन सम्मान, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और गोमंत विभूषण पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/city/goa/hindustani-titan-pt-prabhakar-karekar-dies-at-80/articleshow/118225247.cms

https://www.hindustantimes.com/cities/mumbai-news/pandit-prabhakar-karekar-an-artiste-who-evoked-the-divine-and-human-emotion-101739473517888.html