पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना

प्रश्न – पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1.18 जनवरी, 2025 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ किया।
2.इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष दस हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) (b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (iii) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 20 जनवरी, 2025 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने न्यू सर्किट हाउस स्थित आडिटोरियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ किया।
  • भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों की शुद्ध आय में वृद्धि कर उन्हें आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने के उद्द्देश्य से यह योजना शुरू की गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष दस हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 5,62,112 हितग्राही लाभान्वित होंगे जिसमें बैगा गुनिया हितग्राहियों की संख्या 32,282 है।
  • योजना अंतर्गत कुल 562 करोड रुपए से अधिक की राशि हितग्राहियों को प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना में भूमिहीन कृषि मजदूरों के साथ वनोपज संग्राहक भूमिहीन परिवार, चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी आदि पौनी-पसारी व्यवस्था से संबद्ध भूमिहीन परिवार भी शामिल हैं।
  • इनके अलावा अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासियों के देवस्थल में पूजा करने वाले पुजारी, बैगा, गुनिया, माँझी परिवारों को भी शामिल किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/india-news/chhattisgarh-cm-launches-scheme-to-provide-rs-10k-annual-aid-to-labourers-125012100204_1.html

https://www.aninews.in/news/national/general-news/chhattisgarh-cm-launches-scheme-to-provide-rs-10000-annual-aid-to-landless-labourers20250121092751/