प्रश्न – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
1. 15 नवंबर 2024 को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने, बांग्लादेश के विद्युत, ऊर्जा तथा खनिज संसाधन मंत्रालय के सलाहकार मोहम्मद फौजुल कबीर खान और नेपाल के ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्री दीपक खड़का के साथ एक वर्चुअल कार्यक्रम में नेपाल से बांग्लादेश तक बिजली आपूर्ति का उद्घाटन किया।
2. 3 अक्टूबर 2024 को काठमांडू में NTPC विद्युत व्यापार निगम, नेपाल विद्युत प्राधिकरण और बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड के बीच एक त्रिपक्षीय ऊर्जा बिक्री समझौता हुआ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) (1) और (2) दोनों (b) केवल (1)
(c) केवल (2) (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
व्याख्यात्मक उत्तर
- कब- 15 नवंबर 2024
- कहा – काठमांडू
- किसके द्वारा – केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, नेपाल के दीपक खड़का और बांग्लादेश के मोहम्मद फौजुल कबीर खान
- विशेषता– त्रिपक्षीय विद्युत व्यापार व्यवस्था दक्षिण एशिया में अपनी तरह की पहली व्यवस्था
- महत्व– भारत, नेपाल और बांग्लादेश के बीच आर्थिक और ऊर्जा कनेक्टिविटी को बढ़ावा
- उद्देश्य – ” ऊर्जा संपर्क स्थापित करना”
लेखक- नवनीत सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…