प्रश्न – प्रश्न – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
1. 25 नवम्बर 2024 को नेपाल (काठमांडू) स्थित नेशनल हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर (स्वास्थ्य सेवा विभाग, स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय नेपाल सरकार) में एचपीवी टीकाकरण अभियान पर एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
2.4 फरवरी 2025 को नेपाल “वर्ल्ड कैंसर डे” के अवसर पर एचपीवी (Human Papillomavirus) टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेगा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) (1) और (2) दोनों (b) केवल (1)
(c) केवल (2) (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 25 नवम्बर 2024 को नेपाल (काठमांडू) स्थित नेशनल हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर (स्वास्थ्य सेवा विभाग, स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय नेपाल सरकार) में एचपीवी टीकाकरण अभियान पर एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
- बैठक की अध्यक्षता डॉ. बिकाश देवकोटा, महानिदेशक जन स्वास्थ्य सेवा विभाग (DoHS) द्वारा की गई।
- बैठक में स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय (MoHP), स्वास्थ्य सेवा विभाग (DoHS), शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्रालयों के सचिव, प्रांतीय स्वास्थ्य निदेशालय और स्वास्थ्य प्रबंधन केंद्रों के निदेशक, साथ ही WHO, UNICEF, WaterAid और अन्य साझेदार एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
- बैठक का उद्देश्य एचपीवी टीकाकरण अभियान की तैयारी पर चर्चा करना था।
- एचपीवी का पूर्णरूप Human Papillomavirus है।
- WHO के अनुसार, यह अभियान नेपाल के लिए गर्भाशय ग्रीवा कैंसर को समाप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
- 4 फरवरी 2025 को नेपाल “वर्ल्ड कैंसर डे” के अवसर पर एचपीवी (Human Papillomavirus) टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेगा।
- इस अभियान के तहत 1.6 मिलियन से अधिक किशोरी स्कूल लड़कियों (कक्षा 6 से 10) और बाहर की स्कूल जाने वाली लड़कियों (10 से 14 वर्ष की आयु) को टीका लगाया जाएगा।
- नेपाल में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर महिलाओं के बीच दूसरा सबसे सामान्य कैंसर है। प्रतिदिन नेपाल में चार महिलाओं की इस कैंसर से मृत्यु हो जाती हैं।
- नेपाल सरकार द्वारा एचपीवी (Human Papillomavirus) टीके को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया है।
लेखक- नवनीत सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…