नेपाल के प्रधामनंत्री की भारत-यात्रा

प्रश्न-हाल ही में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत की यात्रा पर रहे। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 1-3 अप्रैल‚ 2022 के मध्य नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहे।
(ii) जुलाई‚ 2021 में प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा थी।
(iii) इस यात्रा के दौरान उन्होंने वाराणसी का दौरा भी किया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (i) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 1-3 अप्रैल‚ 2022 के मध्य नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहे।
  • जुलाई‚ 2021 में प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा थी।
  • उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया था।
  • गौरतलब है कि भारत और नेपाल मित्रता और सहयोग के सदियों पुराने और विशेष संबंधों से जुड़े हैं।
  • हाल के वर्षों में दोनों देशों ने सहयोग के सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी है।
  • 2 अप्रैल‚ 2022 को महामहिम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने नई दिल्ली में उपयोगी और व्यापक द्विपक्षीय चर्चा की।
  • दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच भूगोल‚ इतिहास‚ संस्कृति‚ वाणिज्य और लोगों से लोगों के संबंधों के कालातीत संबंधों और बंधनों को और गहरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
  • दोनों प्रधानमंत्रियों ने सहमति व्यक्त की:
  1. बिजली क्षेत्र में पारस्परिक रूप से लाभप्रद द्विपक्षीय सहयोग के विस्तार को और मजबूत करने के लिए
  2. सभी शामिल पक्षों के बीच पारस्परिक रूप से सहमत नियमों और शर्तों के अधीन बीबीआईएन ढांचे के तहत अपने सहयोगी देशों को शामिल करने के लिए इस तरह के सहयोग का विस्तार करना।
  3. अक्षय ऊर्जा उत्पादन‚ विशेष रूप से जल विद्युत को उनकी ऊर्जा साझेदारी की आधारशिला बनाने के लिए।
  • दोनों प्रधानमंत्रियों ने इस संयुक्त विजन के आधार पर परियोजनाओं और पहलों पर त्वरित गति को प्राथमिकता देने पर सहमति व्यक्त की।
  • वे पारस्परिक सम्मान और समानता द्वारा निर्देशित एक-दूसरे के राष्ट्रीय विकास और समृद्धि का समर्थन जारी रखने पर सहमत हुए।
  • दोनों देशों के बीच निम्न परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ-
  1. बिहार के जयनगर से नेपाल में कुर्था तक 35 किमी. लंबी सीमा पार रेल लिंक का शुभारंभ और संचालन।
  2. 200 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय ऋण सहायता से निर्मित 90 किमी. लंबी 132 केवी सोलू कॉरिडोर ट्रांसमिशन लाइन का उद्‌घाटन
  3. नेपाल में रूपे कार्ड का शुभारंभ।
  4. भूकंप के बाद के पुनर्निर्माण अनुदान के 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर से नेपाल में 132 स्वास्थ्य सुविधाओं के निर्माण में प्रगति पर एक वीडियो क्लिप की स्क्रीनिंग।
  • दोनों देशों के बीच निम्न समझौता ज्ञापनों का दस्तावेज आदान-प्रदान किया गया।
  1. नेपाल द्वारा अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौता सौंपना।
  2. रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग बढ़ाने पर समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान।
  3. आईओसी और एनओसी के बीच पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति पर समझौते का आदान-प्रदान।
  4. आईओसी और एनओसी के बीच तकनीकी विशेषज्ञता साझा करने हेतु समझौते का आदान-प्रदान।
  • इस यात्रा के दौरान‚ उन्होंने वाराणसी का भी दौरा किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक-

https://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/35147/Visit+of+Prime+Minister+of+Nepal+HE+Mr+Sher+Bahadur+Deuba+to+India+April+0103+2022