प्रश्न – मई‚ 2024 में नेपाल सरकार ने कितने रुपये के नोट पर भारतीय क्षेत्र लिपुलेख‚ लिंपियाधुरा और कालापानी को चित्रित करने का निर्णय लिया है?
(a) 50 रुपये
(b) 100 रुपये
(c) 200 रुपये
(d) 500 रुपये
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –
Related Static GK
- कालापानी भारत द्वारा प्रशासित एक क्षेत्र है जो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के एक हिस्से के रूप में कैलाश-मानसरोवर मार्ग पर स्थित है।
- यह 20,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित है और उस क्षेत्र के लिए एक निगरानी चौकी के रूप में कार्य करता है।
- कालापानी क्षेत्र में भारत और नेपाल के मध्य सीमा का निर्धारण काली नदी द्वारा होता है।
- सुस्ता क्षेत्र – सुगौली की संधि द्वारा गंडक नदी भारत और नेपाल के मध्य अंतरराष्ट्रीय सीमा के रूप में परिभाषित है।
- गंडक नदी का दक्षिणी तट नेपाल के नियंत्रण में‚ जबकि बायां तट भारत के नियंत्रण में था।
- संधि पर हस्ताक्षर किए जाने के समय सुस्ता गांव दाएं तट पर था‚ जो नेपाल का भाग था।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…