नील वैगनर

प्रश्न – 27 फरवरी‚ 2024 को किस देश के गेंदबाज नील वैगनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) इंग्लैंड
(c) न्यूजीलैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • वैगनर न्यूजीलैंड के शीर्ष टेस्ट विकेट लेने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं।
  • संन्यास के बाद भी वह घरेलू क्रिकेट खेलते रहेंगे।
  • 13 मार्च‚ 2024 को उन्हें क्राइस्टचर्च में एएनजेड न्यूजीलैंड क्रिकेट अवॉड्‌र्स से भी सम्मानित किया जाएगा।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.espncricinfo.com/cricketers/neil-wagner-233713

https://www.livemint.com/sports/cricket-news/new-zealand-pacer-neil-wagner-retires-from-international-cricket-all-you-need-to-know-11708998635683.html

https://en.wikipedia.org/wiki/Neil_Wagner