नीति गियरशिफ्ट चैलेंज

प्रश्न – नीति गियरशिफ्ट चैलेंज के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 14 जुलाई‚ 2024 को नीति आयोग ने नीति गियरशिफ्ट चैलेंज शुरू करने की घोषणा की।
(ii) इसे ई-फास्ट इंडिया पहल के हिस्से के रूप में शुरू किया गया है।
(iii) इस अग्रणी हैकथॉन का लक्ष्य भारत में शून्य उत्सर्जन ट्रकों (ZETs) को अपनाने के लिए अभिनव व्यवसाय मॉडल को बढ़ावा देना है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (i) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2033106