निर्वाचन आयोग-शिक्षा मंत्रालय के मध्य समझौता

प्रश्न – नवंबर‚ 2023 में निर्वाचन आयोग और शिक्षा मंत्रालय के मध्य हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन के तहत सभी विद्यालयों में किस कक्षा तक के पाठ्यक्रम प्रारूप में मतदाता शिक्षा और चुनावी साक्षरता को शामिल किया जाएगा?
(a) कक्षा 1 से 5 तक
(b) कक्षा 3 से 8 तक
(c) कक्षा 5 से 10 तक
(d) कक्षा 6 से 12 तक
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • स्कूलों और कॉलेजों में चुनावी साक्षरता क्लब (ईएलसी) की स्थापना हेतु राज्य शिक्षा विभागों के भीतर जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • वव्यस्क साक्षरता और बुनियादी शिक्षा के पाठ्यक्रम में चुनावी साक्षरता को शामिल करते हुए आजीवन शिक्षण के लिए चुनावी प्रक्रियाओं पर केंद्रित सामग्री तैयार की जाएगी।
  • प्रत्येक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में एक कमरे को लोकतंत्र कक्ष के रूप में नामित किया जाएगा।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1974366