प्रश्न – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) जून‚ 2024 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंडिसेस लिमिटेड ने निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स का शुभारंभ किया।
(2) यह इंडेक्स निफ्टी-500 की यात्रा और पर्यटन क्षेत्र से संबंधित कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) और (2) दोनों
(d) न तो (1) और न ही (2)
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

- इस इंडेक्स का आधार तिथि 1 अप्रैल‚ 2005 है‚ तथा आधार मूल्य 1000 है।
- यह इंडेक्स निपäटी-500 में से अधिकतम 30 कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा जो यात्रा और पर्यटन क्षेत्र के लिए सबसे अधिक प्रासंगिक हैं।
- ध्यातव्य है कि यात्रा और पर्यटन क्षेत्र का भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कुल लगभग 199.6 बिलियन डॉलर का योगदान है।
- अन्य तथ्य –
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) —‚
- यह भारत का सबसे बड़ा वित्तीय बाजार है।
- इसकी स्थापना वर्ष 1992 में हुई थी।
- निफ्टी 50 इसका प्रमुख सूचकांक है।
लेखक -सुरेंद्र वर्मा
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.nseindia.com/national-stock-exchange/history-milestones