नासा CHAPEA प्रोजेक्ट

प्रश्न – CHAPEA परियोजना के सह-अन्वेषक कौन हैं?
(a) डॉ. निकिता विश्वास
(b) डॉ. सुजैन बेल
(c) कृतिका मुखर्जी
(d) कल्पना हयात
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य –

  • क्रू हेल्थ एंड परफॉरमेंस एक्सप्लोरेशन एनालॉग (CHAPEA), मिशनों की एक शृंखला है जो मंगल की सतह पर साल भर रहेगी।
  • प्रत्येक मिशन में चार क्रू सदस्य शामिल होंगे।
  • यह मिशन‚ नासा के क्रू हेल्थ एंड परफारमेंस एक्सप्लोरेशन एनालॉग (CHAPEA) का हिस्सा था तथा तीन नियोजित सिमुलेशनों में से पहला था।
  • ‘‘मार्स ड्‌यून अल्फा’’ नामक यह आवास‚ टेक्सास के ह्‌यूस्टन में जॉनसन स्पेस सेंटर में 1,700 वर्ग फीट का 3डी-मुद्रित आवास था।
  • इसे मंगल ग्रह की स्थितियों को दोहराने के लिए डिजाइन किया गया था‚ जिसमें लाल पथरीली चट्टानों और कृत्रिम मंगल ग्रह की मिट्टी की पृष्ठभूमि शामिल थी।
  • चालक दल ने मंगल ग्रह जैसी ही परिस्थितियों का अनुभव किया‚ जिसमें ‘‘मार्सवॉक’’ (सूट पहनकर अंतरिक्ष में चहलकदमी करना) सब्जियां उगाना तथा संचार में देरी‚ सीमित संसाधन शामिल थे।
  • CHAPEA मिशन –
  1. एनालॉग मिशन 1 – 25 जून‚ 2023
  2. एनालॉग मिशन 2 – 2025 से शुरू होगा
  3. एनालॉग मिशन 3 – 2026 से शुरू होगा

लेखक -विशाल सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://abcnews.go.com/US/nasa-hopes-send-astronauts-mars-2030s/story?id=111859633

https://indianexpress.com/article/explained/everyday-explainers/nasa-chapea-project-mars-simulation-9449476/

https://www.nasa.gov/humans-in-space/chapea/