प्रश्न – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 13 अक्टूबर‚ 2023 को अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने साइकी एस्ट्रॉयड मिशन को लॉन्च किया है।
(ii) साइकी मिशन को नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेस-एक्स के फाल्कन हेवी रॉकेट की सहायता से लॉन्च किया गया है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –
नासा द्वारा साइकी अंतरिक्ष लॉन्च
- 13 अक्टूबर‚ 2023 को नासा द्वारा एक दुर्लभ धातु से ढके क्षुद्र ग्रह ‘साइकी’ के अन्वेषण हेतु अपना ‘साइकी’ अंतरिक्षयान लॉन्च किया है।
- ध्यातव्य है कि स्पेसएक्स ने नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फॉल्कन हेवी रॉकेट की मदद से साइकी अंतरिक्षयान को लॉन्च किया है।
- साइकी अंतरिक्षयान को इस क्षुद्र ग्रह तक पहुंचने में लगभग 6 वर्षों तक का समय लगेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…